पंजाब के तस्कर को देने के लिए जा रहा था अफीम, मंदसौर जिले में धराया तस्कर, 1 किलो अफीम जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 13, 2023, 6:31 pm

मंदसौर। पंजाब के तस्कर को अफीम देने से पहले मंदसौर में तस्कर धरा गया। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार अवैध अफीम की तस्करी कर उसे पंजाब पहुंचने वाला है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने महू नीमच फोर लाइन हाईवे कचनारा पुलिस चौकी के निकट नाकाबंदी करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए की बाइक क्रमांक MP14 ML 9642 को रोककर बाइक सवार प्रहलाद पिता घनश्याम विश्वकर्मा उम्र 31 साल निवासी गरोड़ा थाना भावगढ़ को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पाडलिया लालमुहा निवासी मनीष पिता भुवानी लाल धनगर से लेकर आया था और पंजाब निवासी शख्स सिन्दा उर्फ सुरेंद्र सिंह को देने जा रहा था। इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बरामद की गई अफीम की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अफीम देने वाले और लेने वाले को भी सह आरोपी बनाया गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved