अखेपुर में पुलिस पर हमला, संदिग्ध गति​विधियां की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, बदमाशों ने फायरिंग की, 3 बदमाशों के नाम पता चले, एसपी प्रतापगढ आए एक्शन में, बदमाशों के खिलाफ चलेगा अभियान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 15, 2023, 6:32 pm

प्रतापगढ।  प्रतापगढ़ के अखेपुर गांव DST टीम पर पांच बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दरअसल, पुलिस को इलाके में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद DST टीम कार्रवाई करने अखेपुर गांव पहुंची थी। जहां आरोपियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। सभी आरोपियों पर आपराधिक गतिविधियों की धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़ने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। पुलिस पर हमले के बाद प्रतापगढ एसपी अमित कुमार एक्शन में आ गए है और ताबडतोड तरीके से कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि DST टीम को कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिस पर टीम अखेपुर गांव पहुंची। जहां पर गुल्लू उर्फ गुलनवाज, वीरेंद्र पाल सिंह, दिलीप मीणा और दो अन्य ने डीएसटी टीम पर फायरिंग कर दी। आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है। एसपी ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विशेष जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। DST टीम पर फायरिंग के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया है। साथ ही अपराधियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इसमें पुलिस साइबर टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।जिससे अपराधियों तक जल्दी पहुंचा जा सके।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved