नीमच। बीती रात को मनासा थाना क्षेत्र में तेज गति से एक वाहन पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेटस को तोडते हुए निकला, जिस पर कुकडेश्वर पुलिस को सूचना दी, कुकडेश्वर पुलिस ने स्टॉपर लगाकर नाकेबंदी की तो वहां पर भी स्टॉपर उडाते हुए पिकअप चालक भागा, फिर रामपुरा पुलिस ने सूचना पर पिकअप को रूकवाने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग की गई। पिकअप का पीछा गया और पिकअप एक जगह फस गई और बदमाश छोडकर भाग गए। मादक पदार्थ तस्करी की आशंका पर पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की गई। एसपी सूरजकुमार वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया है। पिकअप को जब्त किया गया है, वाहन मालिक की तलाश की जा रही है। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर कौन थे पिकअप में, जिन्होंने गाडी न रोकते हुए पुलिस पर फायरिंग की।