नीमच(मध्यप्रदेश)! मध्यप्रदेश के अंतिम छोर और राजस्थान प्रदेश की सीमा से सटे हुए नीमच जिले में वैसे कई ख्याति है, जो हर क्षेत्र में सफलता का परचम तो लहरा ही रही है साथ ही नीमच को गौरवान्वित कर रही है। पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे ही सख्सियत है, वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन। श्री हुसैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 साल पूर्ण होने जा रहे है, इस दौरान उन्होंने विश्व के पटल पर कई बार नीमच का नाम रखा और नीमच खुद इस बात का साक्षी है। चाहे किसानों की हितों बात हो या फिर शहर में उभरती प्रतिमा को आगे बढाने का काम। हर काम उन्होंनें पत्रकारिता के तीखे अंजाम में किया है। भोपाल का राजनीति गलियारा हो या फिर दिल्ली में नीमच की बात हो तो वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन का जिक्र आ ही जाता है। नीमच में ऐसी सख्सियत है, जिनकी स्टोरी (लेख,खबर) हिंदुस्तान टाइम्स, मिडडे जैसे बडे—बडे अंग्रेजी अखबारों में प्रकाशित होते है, तो दिल्ली में सरकार का ध्यान आकर्षित होता है और मंत्री और बडे अफसर खबरों का संज्ञान लेकर उस पर सुधार के प्रयास करते है। अफीम काश्तकारों से जुडी समस्या हो या फिर अफीम फैक्टरी में चला घूसकांड। उनकी तिखी और बेबाक अंजाम में छपी खबर से कई बार सरकार तक हिली है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बीते कई सालों से वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन से वाकिफ है, नीमच का दौरा कभी होता है तो वे मुस्तफा हुसैन को जरूर याद करते है। नीमच में पत्रकारिता को वे जिंदा रखने के साथ—साथ पत्रकारिता के लक्ष्य और सिद्दांत को भी कायम रखने के लिए प्रयासरत है, जब कोई मीडियाकर्मी या पत्रकार की बात आए तो वे हमेशा पत्रकार के हित में ही खडे होते है, लेकिन हमेशा पॉलिटिक्स से दूर ही रहे, पत्रकार कोई भी पीडा में हो, उनकी पीडा जादूई तरीके से दूर कर देते है और पता भी नहीं चलने देते है। ऐसे कई उदाहरण है। श्री हुसैन की पॉलिटिक्स में भी जबरदस्त पकड है, उनके द्वारा उठाए गए प्रश्न या मुददा कई बार विधानसभा में गूंजते है, छोटा नेता हो या फिर बडा, किसी भी पार्टी का हो, मुस्तफा जी की विचाराधारा से अच्छी तरह से वाकिफ है, उनकी लाइन क्या है, यह बताने की आवश्यकता नहीं होती है। हर क्षेत्र में नीमच का सिना चौडा करने वाले ऐसे सख्सियत का 17 मार्च को जन्म दिवस है, इस पावन मौके तह दिल से ढेरो शुभकामनाएं:— आप ऐसे ही नीमच की आवाज उठाते रहे, स्वस्थ्य रहे, मस्त रहे।
आप भी अगर वरिष्ठ पत्रकार श्री हुसैन को जन्म दिवस पर बधाई देना चाहते है तो नीचे दिए गए नंबर श्री हुसैन के है, आप वाटसऐप या कॉल कर बधाई दे सकते है।
मोबाइल नंबर— 7693028052
9425106052