पूर्व सीएम कमलनाथ का एक्शन: कांग्रेस नेता मुजीब कुरैशी को नीमच जिला प्रभारी पद से हटाया, संगठन के पदों पर नियुक्ति के मामले में सिफारिश के बदले पैसे लेने के गंभीर आरोप!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 18, 2023, 1:53 pm

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की सिफारिश के लिए 18 पेटी के खेल की चर्चा

नीमच। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे है और जमीनी नेताओं को तवज्जों दे रहे है। नीमच में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी को ​नीमच जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया था, इस पद से पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुजीब कुरैशी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। मुजीब कुरैशी पर कई गंभीर आरोप है। कांग्रेस के नेताओं ने उनकी बात कमलनाथ तक पहुंचाई थी, जिस पर उन्होंने यह एक्शन लिया है। सूत्र बताते है कि मुजीब कुरैशी ने कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर नियुक्ति भोपाल से करवाने के लिए उनके द्वारा की जाने वाली सिफारिश के लिए मौटी रकम ली गई है। हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अनिल चौरसिया का नाम भोपाल से फायनल हुआ है। जिलाध्यक्ष बनने के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस संगठन में इस बात की चर्चा होने लगी कि सिफारिश के लिए मुजीब कुरैशी ने पैसा लिया है। बाद में यह खबर सामने आई कि 18 लाख का खेल कुरैशी ने कर दिया है। इसके अलावा संगठन के विभिन्न पदों पर हुई नियुक्ति को लेकर भी इस तरह की चर्चा है। मुजीब कुरैशी ने नीमच में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बजाय अपना स्वार्थ सिद्द की है। पैसा लेकर सिफारिश करने की बात कमलनाथ ने गंभीरता से ली है और उन्होंने जांच बैठा दी है कि नीमच जिले में मुजीब कुरैशी द्वारा किन—किन नेताओं की सिफारिश की है, उनकी पडताल होगी। आपको बता दें कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पहले अनिल चौरसिया का नाम तक नहीं था, अनिल चौरसिया दिग्विजयसिंह गुट से है, लेकिन मुजीब कुरैशी ने गांधीजी को याद करते हुए अचानक अनिल चौरसिया का नाम प्रकट कर दिया। कांग्रेस नेता ​मुजीब कुरैशी द्वारा नीमच जिले में की गई नियुक्तियां खटाई में पड सकती है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved