मंदसौर। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सोमवार को मंदसौर में लोकतंत्र सम्मान दिवस और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन जैन के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मंच से ही उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधा। बोले- शिवराज नकली किसान के बेटे हैं। इनके पैर जहां-जहां पड़े, वहां-वहां किसान बर्बाद हुआ है। जब से मुख्यमंत्री ने सत्ता संभाली तब से ही किसानों पर विपदा आ रही है। कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते 2019 में जिले में बाढ़ आई थी, तब किसानों को तत्काल मुआवजा दिया गया था।
सीएम के टाइगर वाले बयान पर भी तंज—
वर्मा ने सीएम के टाइगर अभी जिंदा है, वाले बयान पर भी तंज कसा। बोले- ईश्वर ने इंसान बनाया है और ये जानवर बनने पर तुले हुए हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि हुई है। ये भोपाल में सामने आएंगे और कहेंगे किसान भाइयों हमने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है, लेकिन किसानों के हाथ कुछ नहीं आएगा।