निम्बाहेडा
निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने 2 फरवरी को विकास उर्फ बंटी आंजना की हत्या करने वाले वांछित आरोपी सुरेश जाट और रमेश उर्फ कान्हा भील गिरफ्तार किया है। रमेश भील को कोर्ट से सोमवार तक पीसी रिमांड पर लिया गया है, वहीं सुरेश जाट को बेपर्दा नहीं होने से जेसी किया गया है।
SP राजन दुष्यंत ने बताया कि 2 फरवरी 2023 को केसूंदा निवासी विकास आंजना पुत्र बापूलाल आंजना को बाइक से आए तीन व्यक्तियों ने निंबाहेड़ा सब जेल के बाहर फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसको उसके साथियों, आसपास के लोग और जेल कर्मियों के सहयोग से निंबाहेड़ा जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने विकास मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने मामले की घटना को गंभीरता से लेते हुए निंबाहेड़ा कोतवाली सीआई फूलचंद टेलर को शीघ्र घटना ट्रेस आउट करने के निर्देश प्रदान किए। जिस पर एएसपी अर्जुन सिंह शेखावत और राजीव जोशी के नेतृत्व में डीएसपी आशीष कुमार की देखरेख में सीआई के नेतृत्व में जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई।
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज पर अभियुक्तों की पहचान मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थानांतर्गत बही पार्श्वनाथ निवासी अजयपाल जाट, मंदसौर जिले के वाईडी नगर थानान्तर्गत पित्याखेड़ी निवासी सुरेश जाट, पिपलिया मंडी थानान्तर्गत गोगरपुरा निवासी कृष्णपाल उर्फ कान्हा सिसोदिया एवं निंबाहेड़ा के अम्बानगर नई सिगरी निवासी रमेश उर्फ कान्हा भील के रूप में की गई।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों को घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक देने और साजिश में भागीदारी होने पर पूर्व में पुलिस द्वारा 7 फरवरी को कमल सिंह एवं घटना के बाद आरोपियों को मंदसौर में अपने होटल पर शरण देने वाले राहुल सूर्यवंशी और आरोपियों को पुलिस के आने की जानकारी देने व फरार करने में सहयोग करने पर प्रभुलाल जाट को जांच के बाद गिरफ्तार किया गया था।
बुधवार को घटना के शेष दोनों आरोपियों सुरेश जाट पुत्र किशोर जाट निवासी व रमेश उर्फ कान्हा पुत्र मन्नालाल भील को पुलिस टीम द्वारा डिटेन किया गया। सीआई टेलर ने बताया कि अभियुक्त सुरेश जाट को शिनाख्त बाकी होने के कारण बापर्दा गिरफ्तार कर जेसी कर दिया व रमेश भील को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सोमवार तक पीसी रिमांड पर लिया गया।