चित्तोडगढ। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 10 किलो 150 ग्राम गांजा जब्त किया। साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जबकि मौके से एक आरोपी भाग निकला। यह गांजा आरोपी भीलवाड़ा से लाए और बड़ीसादड़ी तक लेकर जाना है। फरार आरोपी को पुलिस ने नामजद कर लिया। मामला गंगरार थाना क्षेत्र का है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मौची मौहल्ला, गंगरार में भीलवाड़ा से चित्तौडगढ़ की तरफ आने वाले फोरलेन रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को चौक किया जा रहा था। उसी समय तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। पीछे बैठे दो व्यक्तियों के बाई साइड में एक बड़ा थैला था। जिसे देखकर थाना अधिकारी शिवलाल मीणा रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल चालक ने अपनी स्पीड कम कर बाइक को मोड कर ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे बैठा व्यक्ति बाइक से उतर कर भाग निकला। पुलिस ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।
संदिग्ध लगने पर बैग की चेकिंग की गई तो उसके अंदर दो प्लास्टिक की थैलियां मिली। एक हथेली में 5 किलो 70 ग्राम और दूसरी थैली में 5 किलो 80 ग्राम गांजा रखा हुआ था। नाम पता पूछने पर हुसैनी मौहल्ला, बडीसादडी निवासी 28 वर्षीय ईरशाद मौहम्मद पुत्र ईशाक मौहम्मद और मध्यप्रदेश के नीमच निवासी 34 वर्षीय ईरफान पठान पुत्र मुबारिक हुसैन बताया। पुलिस ने गांजा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भागने वाले आरोपी का नाम पता पूछने पर उसका नाम हुसैन मौहल्ला निवासी आरिफ पुत्र बाबू खान पठान बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह यह गांजा भीलवाड़ा से खरीद कर लाए थे और बड़ी सादड़ी ले जाना था। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल युवराज सिंह, लेहरीलाल, कॉन्स्टेबल धर्मपाल, रोशन, लक्ष्मण, भेरूलाल शामिल थे।