जुआ-सट्टा खेलते चार आरोपी गिरफ्तार:24 हजार रुपए जब्त, DST और चंदेरिया थाने की कार्रवाई
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 25, 2023, 7:32 pm

चित्तौड़गढ़
डीएसटी और चंदेरिया पुलिस ने सट्टा खेलते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ 24 हजार 125 रुपए जब्त किए। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत को सूचना मिली कि चंदेरिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास कुछ व्यक्ति जुआ सट्टा की पर्चियां काट रहे थे। इसकी सूचना चंदेरिया थानाधिकारी को दी गई। डीएसटी की टीम और चंदेरिया चौकी के इंचार्ज एएसआई चंदन सिंह मौके पर पहुंचे।

मौके पर पुलिस पहुंची तो चार व्यक्ति सट्टे की पर्चियां काट रहे थे। टीम को अचानक देखकर चारों भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर सबने अपना नाम चंदेरिया निवासी आजाद पुत्र बदरुद्दीन, मोहम्मद सईद पुत्र गुलाम हुसैन, रफीक मोहम्मद पुत्र मिसरू खां मिरासी और बोरदा निवासी गोपाल पुत्र बालूराम सेन बताया। चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर चारों के पास से 24 हजार 125 रुपए, सट्टा बुक जब्त किया गया। एसपी ने सभी थानाधिकारियों को अपराधों पर नियंत्रण करने के खास निर्देश दिए। इस कार्रवाई में प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत, एएसआई चंदन सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, अजय, अरविंद, सुरेश और अनिल शामिल थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved