तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेडः दो तस्कर घायल, छोटीसादडी पुलिस ने जब्त किया 12 क्विंटल डोडाचूरा और 20 किलो अफीम, पुलिस ने जान जोखिम में डालकर तस्करों को पकडा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 25, 2023, 7:42 pm

प्रतापगढ। स्कार्पियों में बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा लेकर जा रहे तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें 2 तस्करों के पैर में गोली लगी है। कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी इलाके का है। तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि छोटी सादड़ी पुलिस को बड़ी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने निंबाहेड़ा-प्रतापगढ़ रोड पर नाकेबंदी शुरू की। इस दौरान 3 स्कॉर्पियो आईं तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो में बैठे तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। इस पर पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान एक गाड़ी होटल से टकरा गई और एक गाड़ी का पीछे का पहिया निकल गया। इसके बाद भी बदमाश गाड़ी भगाते रहे। पुलिस की फायरिंग से गाड़ी का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस पर बदमाश गाड़ी को छोड़कर भागने लगे। तस्करों ने पुलिस पर करीब 10 से ज्यादा राउंड फायर किए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 5-6 राउंड फायर किए तो 2 तस्करों के पैरों में गोली लगी।
पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने तस्करों की जब्त गाड़ियों से भारी मात्रा में डोडा चूरा और अफीम जब्त की है। इसके अलावा हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने तस्करों की जब्त गाड़ियों से भारी मात्रा में डोडा चूरा और अफीम जब्त की है। इसके अलावा हथियार भी बरामद किए हैं।

गाड़ियों से अफीम और हथियार बरामद
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने तस्करों की 3 गाड़ियों को जब्त किया है। तलाशी के दौरान गाड़ियों से 1283 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा और 20 किलो अफीम जब्त की गई है। इसके अलावा 2 अवैध पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में गिरधारी राम पुत्र लाला राम जाट निवासी बायतु (बाड़मेर) और उसके साथी रमेश पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी लूणी (जोधपुर) घायल हो गए, जिनको छोटी सादड़ी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बदमाशों के भागने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की एक गाड़ी एक होटल से टकरा गई।बदमाशों के भागने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की एक गाड़ी एक होटल से टकरा गई।

पुलिसकर्मियों के पैर में गोली मार चुका है 1 आरोपी
एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया रमेश कुख्यात आरोपी है। उसने फरवरी 2021 में जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस के जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी थी। आरोपी अहमदाबाद (गुजरात) में एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित चल रहा है। दूसरे आरोपी गिरधारी राम के खिलाफ पहले भी लूट, मारपीट, अवैध हथियारों से जानलेवा हमले के कई मामले दर्ज है। आरोपी जोधपुर के शेरगढ़ पुलिस थाना में दर्ज चोरी के मामले में फरार चल रहा है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved