निकुम्भ पुलिस थाना ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक डस्टर कार से 121 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी के मामले में एक युवक को नामजद किया है। थानाधिकारी निकुम्भ यशवंत सोलंकी द्वारा बताया गया कि सूचना के आधार पर पूरे जाब्ते के साथ साथ तेजपुरा गांव के पास नाकाबंदी की जा रही थी।
नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से तेजपुरा की ढाणी होते हुए एक डस्टर कार आई। जिसके ड्राइवर और उसके साथी द्वारा अपनी कार को पुलिस नाकाबंदी देखकर भगा कर ले जाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस बेरिकेट्स लगाकर गाड़ी को रोका। इस दौरान उसका साथी कार से उतरकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के कट्टों में 121 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया। जिसकी कीमत पौने पांच लाख रुपए आंकी गई।
पुलिस ने डोडा चूरा को जप्त कर उदयपुर निवासी कमल सिंह(25) पुत्र देवीसिंह राणावत को गिरफ्तार किया गया। ड्राइवर ने अपने साथी का नाम उदयपुर निवासी रमेश पुत्र गंगाराम डांगी होना बताया। थाना अधिकारी यशवंत सोलंकी ने बताया कि मामले में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।