चित्तोडगढ जिले में पकडाया 2 क्विंटल डोडाचूरा, कार छोड भागाा तस्कर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 6, 2022, 1:10 pm

चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले की राशमी थाना पुलिस ने दो क्विंटल डोडाचूरा बरामद कर कार को जब्त किया है। पुलिस को देखकर कार छोडकर एक अन्य साथी की मदद से भागने में सफल हो गया। कार में पाली और गुजरात की फर्जी नंबर प्लेट भी लगी हुई थी। कार का चैसिस नंबर भी ​घिसा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई वाली टीम में एएसआई शंभूलाल, कॉन्स्टेबल रामचंद्र, रविन्द्र, चतरदान, प्रीतम, जितेंद्र व राकेश शामिल थे।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved