नीमच। आज नीमच जिले में लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने एक जनप्रतिनिधि कोपचास हजार रूपए की रिश्वत के मामले में पकडा है। नीमच जिले में यह पहला मामला हो सकता है, जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को रिश्वत लेते हुए पकडा है। जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण ने बलराम पिता रामनारायण जाट निवासी खोर से ई कक्ष भवन निर्माण की पांच लाख रूपए की राशि स्वीकृत करने के बदले पचास हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी, इस बात की श्री जाट ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। जिस पर आज रंगे हाथों पकडा है।