नीमच। नीमच जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा ने पदभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि एसपी सूरजकुमार वर्मा का स्थानांतरण इंदौर हुआ है। आज सोमवार को दिनभर पुलिस अधीक्षक के स्वागत के लिए लोगों की भीड लगी रही। वहीं नवागत पुलिस अधीक्षक श्री तोलानी ने नीमच जिले की भौगोलिक स्थिति को जाना और अधिकारियों की बैठक ली।