प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने खेत से अफीम के डोडे चोरी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अरनोद थानाधिकारी मोहम्मद मुंशी ने बताया कि वनपुरा निवासी बालूराम पुत्र रतन लाल ने 9 मार्च को मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बालूराम ने बताया कि उसके खाते की आराजी में 10 आरी का अफीम की पट्टा बुवाई कर रखी है। अफीम के डोडो में चीरा लग चुका है। 7 मार्च को चोर 30 मीटर भूमि से हरे डोडे तोड़ ले गए।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्धों पर निगरानी रखी। जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों युवक अरनोद के बेडमा निवासी दिनेश गायरी (26) पुत्र रामलाल गायरी और इंद्रप्रस्थ निवासी समरथ उर्फ बकरा (20) पुत्र पूनमचंद मालवीय ने वारदात करना कबूल किया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दे कि एसपी अमित कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए 10 सदस्यों की स्पेशल टीम बनाई गई है। जो तस्करों के डाटा हिस्ट्री को खंगाल कर पकड़ने में लगी हुई है।