चित्तौड़गढ़
पुलिस ने बुधवार सुबह मंगलवाड़ में कार से 41 किलो से अधिक अफीम जब्त की। कार में दो महिलाएं बैठी थी, जिनके साथ बच्चे भी थे। तस्करों ने कार में महिलाओं को इसलिए बिठाया ताकि पुलिस को तस्करी का शक न हो। पुलिस ने दोनों महिलाओं सहित चार जनों को गिरफ्तार किया। अफीम की बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए है। यह अफीम मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के दलोदा के तस्कर अजीम भाई ने रखवाई थी, जो गुजरात भेजनी थी।
पुलिस अब तस्कर तक पहुंचने की कोशिश में है, ताकि पहली बार गुजरात कनेक्शन की तह तक जा सके। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि इस साल का यह सबसे बड़ा अफीम सीजर है। विशेष अभियान के दौरान बड़ीसादड़ी डीएसपी नगेंद्र कुमार के सुपरविजन में मंगलवाड़ एसएचओ चंद्रशेखर किलानिया सुबह जाब्ते के साथ चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर रॉयल गेस्ट हाउस के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। एमपी से आई लग्जरी कार को रुकवाया। गाड़ी में चालक सहित दो पुरुष व दो महिलाएं बैठी थी। महिलाओं की गोद में बच्चे भी थे। कार की तलाशी में 41.055 किलो अफीम मिली।
अफीम व कार जब्त कर मदारपुरा थाना कोतवाली मंदसौर निवासी 30 वर्षीय शमशुद्दीन उर्फ अन्नू पुत्र मोहम्मद इब्राहिम, डाबड़ा थाना हथूनिया जिला प्रतापगढ़ निवासी 33 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल दमामी, कचनारा थाना दलौदा हाल पदमावती रिसोर्ट के पास मंदसौर निवासी 26 वर्षीय राजू पत्नी ईश्वरलाल मोग्या व रावण रोड खानपुरा हाल अभिनंदन कॉलोनी नई आबादी मंदसौर निवासी 32 वर्षीय प्रीति पत्नी पवन मालीवाल नामदेव को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में चौकाने वाली बातें सामने आई। शमसुद्दीन की कार में यह माल मंदसौर से दलौदा निवासी अजीम भाई ने लोड करवाया था। इसे गुजरात के पालनपुर जिलांतर्गत डीसा पहुंचना था। वहां जाने के बाद अजीम उसे अगला ठिकाना बताता। मंदसौर पुलिस से संपर्क कर अजीम की गिरफ्तारी के भी प्रयास शुरू कर दिए। विशेष टीमें भेजी जा रही हैं0
10-10 हजार के भाड़े पर साथ जा रही थी महिलाएं, शमसुद्दीन पहले भी खेप ले जा चुका : पूछताछ में सामने आया कि पूरे रास्ते में वाहन पर पुलिस को शंका नहीं हो, इसलिए बच्चों के साथ महिलाओं को कार में बिठाया गया। इन्हें बतौर भाड़ा यानी मेहनताना 10-10 हजार रुपए देने थे। हालांकि मंगलवाड़ पुलिस इस चालाकी को भांप गई। जिससे तस्करों की योजना विफल हो गई। ड्राइवर ओमप्रकाश दमामी भी हायर किया गया था। शमसुद्दीन भी अजीम भाई के लिए काम करता है। वह संभवतया पहले भी एक बड़ी खेप सप्लाई कर चुका था।
3 महीने में 168 तस्कर गिरफ्तार, गत साल से 47% और 2021 की तुलना 75 % अधिक कार्रवाई : एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक एनडीपीएस एक्ट के अभियान में पुलिस ने 84 प्रकरण में 168 आरोपी गिरफ्तार किए। जनवरी से मार्च तक गत साल 57 प्रकरणों में 91 आरोपी और 2021 में 48 मामलों में 65 आरोपी गिरफ्तार हुए थे। इस साल प्रकरणों में वर्ष 2022 के मुकाबले 47.36 और 21 की तुलना में 75 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज हुई।
पहली बार मारवाड़ की जगह गुजरात कनेक्शन : एसपी ने बताया कि जब भी मादक पदार्थ जब्ती होती है। आमतौर पर सप्लाई का रुख मारवाड़ या हनुमानगढ़, पंजाब आदि की ओर मिलता है। पहली बार अफीम की इतनी बड़ी खेप का मप्र से गुजरात जाना सामने आया। हालांकि यह वहां से आगे और कहां या किन लोगों तक जाती, यह अभी नहीं कह सकते।