ट्रक में मिला 13 लाख से अधिक का डोडाचूरा:पशु आहार के कट्टों के बीच छुपाकर हो रही थी डोडाचूरा की तस्करी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: March 30, 2023, 8:22 pm

मंदसौर
मंदसौर की अफजलपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 26 लाख से अधिक की कीमत का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया है। मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत अफजलपुर थाना प्रभारी समरथ सिनम को वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने थाना क्षेत्र के डिगांव चौपाटी पर चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक क्रमांक PB 11 CJ 4430 को रोकने की कोशिश की इस दौरान ट्रक चालक उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक चालक ने अपना नाम निर्मल सिंह पिता कुलवंत सिंह उम्र 51 साल निवासी रसूलपुर मल्ला थाना जगराव लुधियाना पंजाब का होना बताया।

तलाशी लेने पर ट्रक में रखे पशु आहार के 320 घंटों के बीच 65 प्लास्टिक के बोरो में छुपाकर रखा 13 क्विंटल 6 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया गया। बरामद किए गए डोडाचूरा की कीमत 26 लाख 13 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को नई आबादी थाना क्षेत्र के बाजखेड़ी निवासी ताहिर अजमेरी पिता सफाई अजमेरी से लेकर आया था और सोनू सिक्ख निवासी लुधियाना को देने जाना था। मामले में पुलिस ने दोनों को भी सहआरोपी बनाते हुए मादक पदार्थ धिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved