नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्तादाना के व्यापार की आड में मादक पदार्थ अफीम के अंश की तस्करी के मामले कई बार सामने आ चुके है, पोस्तादाना के व्यापार में करोडों की जीएसटी चोरी व मंडी शुल्क चोरी का मामला सामने आया है। पोस्तादाना खरीदने वाले फर्म श्री गणेश इंटरप्राइजेस के बारे में मंडी कमेटी से सूचना के अधिकार के बारे में वर्ष 2017 से मार्च 2023 तक की मांगी गई खरीद-फरोख्त की जानकारी में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। इन खुलासों का सिलसिलेवार खुलासा दशपुर लाइव खबरों के माध्यम से करेगा। दरअसल पोस्ता मंडी में बडे व्यापारी तो यूं ही बदनाम हो रहे है, पर्दे के पीछे छोटी-छोटी फर्म बनाकर पोस्ता की खरीद-फरोख्त करने वाले पांच-सात व्यापारी है, जो पूरा टैक्स चोरी के अलावा पोस्तादाना की छनाई के बाद निकलने वाले धोलापाली और कालादाना की तस्करी का खेल खेल रहे है। श्री गणेश इंटरप्राइजेस के संचालक सत्यनारायण उर्फ सत्तू शर्मा है, जिनका नाम कभी मीडिया में नहीं आया है, सुनने में यह नाम भले ही नया लगे, लेकिन पोस्ता व्यापार की आड में कई सालों से काले कारनामों को अंजाम दे रहा है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम हो या फिर स्थानीय पुलिस अथवा मीडिया, इनके नजरों से यह संचालक हमेशा बचता आया है और बडे स्तर पर टैक्स चोरी का खेल खेला जा रहा है। हमें सूचना के अधिकार के तहत बीते छह वर्ष की मिली जानकारी में कई ऐसे बिंदु है, जिनमें श्री गणेश इंटरप्राइजेस के संचालक सत्यनारायण शर्मा ने टैक्स का बडा घोटाला किया है। वर्ष 2017 से वर्ष 2019 तक कई क्विंटल पोस्तादाना खरीदा, जिसका रिकार्ड पाक्षिक विवरण पत्रक में है, लेकिन यह पोस्तादाना व्यापारी ने कहां बेचा, कहां गया, इसका कोई रिकार्ड नहीं है, व्यापारी पोस्ता की तो खरीदी करता गया, लेकिन इन पोस्ता का किया क्या, इसका कोई रिकार्ड में उल्लेख नहीं है, सीधे-सीधे टैक्स चोरी की गई है। खरीदे गए पोस्तादाना की छनाई से निकलने वाले अफीम के अंश कालादाना और धोलापाली का भी क्या किया, इसका कोई उल्लेख नहीं है। बडी मात्रा टैक्स चोरी और अफीम कालादाना और धोलापाली की तस्करी की गई है। इस मामले में संबंधित एजेंसी को भी शिकायत की गई है, अब देखना यह है कि श्री गणेश इंटरप्राइजेस वाला काले कारनामों पर पर्दा कैसे डंकता है।
श्री गणेश इंटरप्राइजेस की वर्ष 2017 से मार्च 2023 तक निकाली गई मंडी कमेटी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी में कई गडबडियां मिली है, जिन्हें एक-एक कर खबरों के माध्यम से जिम्मेदारों को अवगत करवाया जाएगा। आगामी दिनों में सिलसिलेवार सभी बिंदुओं की खबर प्रकाशित की जाएगी।