पोस्तादाना की आड में मादक पदार्थाें की तस्करीः श्री गणेश इंटरप्राइजेस का संचालक सत्यनारायण शर्मा द्वारा पोस्तादाना की छनाई कर कालादाना और धोलापाली की बडे स्तर पर तस्करी!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 1, 2023, 5:33 pm

नीमच। नीमच पोस्ता मंडी में पोस्तादाना की छनाई कर अफीम का अंश अफीम कालादाना और धोलापाली निकालने के खेल में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी सलाखों के पीछे है। इस खेल का भंडाफोड होने के बाद विभिन्न जांच एजेंसियों की रडार पर पोस्ता कारोबारी आए हुए है, इसके बावजूद नीमच पोस्तामंडी में श्री गणेश इंटरप्राइजेस का संचालक सत्यानारायण शर्मा उर्फ सत्तू शर्मा खुलेआम अफीम के अंश की तस्करी का खेल खेल रहा है। नीमच मंडी में दो नंबरी की तरह फर्म का संचालन कर शासन को टैक्स की चोरी कर करोडों का फटका लगा रहा है वहीं दूसरी और अफीम कालादाना और धोलापाली की तस्करी के खेल में भी लिप्त है। छनाई के बाद निकलने वाले अफीम कालादाना और धोलापाली का व्यापारी सत्तू शर्मा ने क्या किया, इसका रिकार्ड में कोई खुलासा नहीं किया गया है। सूत्र बताते है कि सत्तू शर्मा द्वारा उंचे दामों में अफीम के अंश की तस्करी की जा रही है। अकसर मंडी में देखा गया है कि बडे कारोबारियों पर सभी एजेंसियों की निगाह रहती है, इस स्थिति का लंबे सालों से श्री गणेश इंटरप्राइजेस वाला फायदा उठाकर ऐढा बनकर पेढा खा रहा है। मंडी में छुपा रूस्तम बनकर पोस्तादाना की छनाई कर अफीम के अंश की तस्करी की जा रही है। मंडी में खुलेआम सत्तू शर्मा द्वारा काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। न तो मंडी कमेटी द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा। नीमच मंडी में सत्तू शर्मा द्वारा अन्य व्यापारियों से भी अफीम कालादाना और धोलापाली लेकर स्टॉक कर उससे उंचे दामों में बेचा जा रहा है। दशपुर लाइव द्वारा श्री गणेश इंटरप्राइजेस फर्म के बारे में वर्ष 2017 से मार्च 2023 तक की मंडी कार्यालय से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई है, जिसमें पोस्तादाना के दो नंबर के कारोबार की पोल खुली है। इस संबंध में विभिन्न जांच एजेंसियों को भी मय प्रमाण के शिकायत प्रेषित की गई है। दशपुर लाइव द्वारा श्री गणेश इंटरप्राइजेस के काले कारनामों को लगातार उजागर किए जाएंगे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved