मंदसौर की नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बाइक सवार एक आरोपी के कब्जे से 3 लाख 20 हजार के कीमत की 3 किलो अवैध अफीम बरामद की है। नारायणगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आने पर पदस्थ एसआई संजय प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पीला शर्ट और नीली जीन्स पहने बाइक पर सवार होकर अफीम की तस्करी करने वाला है तत्काल घेराबंदी की जाए तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नापाखेड़ा चौपाटी पर नाकाबंदी कर एक बिना नंबर करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले बाइक सवार को रोककर हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास बरामद बैग से 3 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम को बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेश पिता शंभू लाल डांगी उम्र 22 साल निवासी बोलिया थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर का होना बताया।
बरामद किए गए मादक पदार्थ अफीम की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ अफीम को कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था पुलिस इसकी पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।