प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिला पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 107 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 49 वाहनों को जब्त किया है।
107 गिरफ्तार, 49 वाहन जब्त
पुलिस ने दो एनडीपीएस एक्ट, दो चोरी और एक अन्य मामले में स्थायी वारंटियों को पकड़ा है। इसके अलावा सात हिस्ट्रीशीटर, तीन हार्डकोर के साथ 40 लोगों को डिटेन किया है। पुलिस के सर्च अभियान के दौरान अवैध एवं संदिग्ध वाहन मिले हैं। जिनमें दो फॉर्च्यूनर, 28 मोटरसाइकिल, 6 स्कॉर्पियो, 4 कार, 2 बोलेरो, थार, 6 ट्रैक्टर जब्त किए गए।
70 टीमों का किया था गठन
आपको बता दे कि प्रतापगढ़ केडीएस की टीम ने जिला और समस्त थाना अधिकारी द्वारा कुल 70 टीमों का गठन किया गया। जिसके अंदर 400 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को शामिल किया गया। सुबह 5 बजे पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की।