नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामखेड़ी की नदी (तिलसोई) में एक व्यक्ति की लाश पानी में तैरती दिखाई दी। ग्रामीणों की सूचना पर रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान रामलाल भील 45 निवासी ग्राम जन्नौद के रूप में हुई। फिर पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।