मंदसौर। नई शराब नीति के तहत सीएम शिवराजसिंह चौहान ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए है कि कोई भी मंदिर, मस्जिद या होस्टल के नजदीक शराब दुकान संचालित नहीं होगी। नई शराब नीति एक अप्रैल से प्रभावशील हो गई है। मंदसौर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आदेश की धज्जिया उडाई जा रही है। रेलवे स्टेशन के नजदीक शीतला माता मंदिर है, यह मंदिर काफी सालों पुराना है और आसपास सहित दूर-दूराज के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। करीब 30 मीटर दूर ही शराब दुकान खोल दी है, जबकि नियमों की बात की जाए तो करीब 150 मीटर दूरी पर शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन से 80 मीटर दूरी पर शराब दुकान हो सकती है,लेकिन मंदसौर में स्टेशन के गेट के पास ही महेश अन्ना की दुकान को किराए पर लेकर अंग्रेजी शराब की दुकान सजा दी गई है। नई शराब की दुकान के पास ही पुलिस कॉलोनी स्थित है और रहवासी क्षेत्र है, ऐसे में नियमों के विपरीत ही शराब दुकान खोली गई है। मंदसौर में कलेक्टर व एसपी तथा आबकारी विभाग सीएम शिवराजसिंह चोहान की मंशा के विपरित संचालित हो रही उक्त शराब दुकान पर ऐक्शन लेंगे, या फिर शराब ठेकेदार के आगे नतमस्तक हो जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि शराब दुकान के पास ही अहाता संचालित करने का भी प्लॉन है, जबकि एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में अहाते बंद किए जाने के आदेश जारी हो चुके है। फिलहाल मंदसौर में मंदिर के पास अंग्रेजी शराब दुकान संचालित होने से जनता में आक्रोश है। जल्द ही बडा जन आंदोलन हो सकता है।