चित्तोडगढ।
चित्तौड़ पुलिस ने 6 दिन पहले 41 किलो अफीम बरामद की थी। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अफीम मंगवाने वाला खुद एक कॉन्स्टेबल है। वह जोधपुर ग्रामीण में पोस्टेड था। मामला निकुंभ थाना क्षेत्र का है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 29 मार्च को मंगलवाड़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान टोयोटा इटीयोस कार से 41ण्055 किलो अफीम जब्त की थी। पकड़े गए आरोपियों ने मंदसौर एमपी निवासी अजीम शेख पुत्र मुबारिक शेख से अफीम लाना बताया था। मामले की जांच निकुंभ थाना पुलिस को सौंपी गई थी।
निकुंभ थाना अधिकारी यशवंत सोलंकी ने मय जाब्ता मंदसौर में उसके ठिकानों पर दबिश देकर अजीम शेख और उसके साथी मुकेश पुत्र ओम प्रकाश पाटीदार को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ के बाद जोधपुर ग्रामीणएपुलिस लाइन में पोस्टेड एक कॉन्स्टेबल तक यह अफीम पहुंचाने जाने की बात सामने आई थी।
एसपी दुष्यंत ने बताया कि डागीयावासए जोधपुर निवासी रामनिवास पुत्र राणा रामसऊ विश्नोई को डिटेन पूछताछ की। जिसमें रामनिवास ने यह बात मान ली। इस पर रामनिवास को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अब रामनिवास से आगे की पूछताछ की जा रही है।