बाइक सवार दो आरोपियों से 37 लाख की ड्रग बरामदरूराजस्थान से लेकर आए थे एमडीएमए सिंथेटिक ड्रगए दलौदा के तस्कर को देने जा रहे पुलिस के हत्थे चढ़े
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 5, 2023, 8:25 pm

मंदसौर
मंदसौर की शहर कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से 37 लाख के कीमत का एमडीएमए दर्ज बरामद किया है। शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया की कोतवाली मंगलावर बुधवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीमच से मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी में लिप्त दो तस्कर नई टीवीएस राइडर स्पीड बाइक से दलोदा में किसी तस्कर को ड्रग्स देने जाने वाले हैं और महू नीमच रोड बाइपास के रास्ते से जाएंगे।

मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के महू नीमच हाईवे 10 नंबर नाका पर नाकेबंदी की गई जहां मुखबिर की सूचना के अनुसार संदिग्ध दो व्यक्तियों को टीवीएस राइडर स्पीड बाइक सहित घेराबंदी कर रोका कर हिरासत में लिया गया।

दोनों आरोपियों ने अपना नाम समरथ पिता नाथू लाल मेघवाल उम्र 22 साल निवासी गोल मगरी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ बताया इसके कब्जे से 170 एमडीएमए ड्रग और पीछे बैठे आरोपी भारत पिता जयदीप बैरागी उम्र 30 साल निवासी भगवानपुरा मनासा रोड नीमच से 200 ग्राम एमडीएमए सिंथेटिक ड्रग बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों से कुल 370 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 37 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी मादक पदार्थ कहा से लेकर आए थे और कहा जा रहे थे पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved