मंदसौर जिले के एक तस्करों को हरियाणा के अंबाला में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी उंचे दामों में बेचने के लिए किसी तस्कर को उक्त अफीम देने के लिए गया था, मंदसौर जिले से ही यह अफीम ली थी। टीम अफीम देने वाले और उससे खरीदने वाले व्यक्ति तक पहुंचने के लिए जांच पडताल में जुटी हुई है। मंदसोर जिले के सिपानिया गांव के रहने निवासी धारुलाल मेघवाल को अंबाला के घासमंडी क्षेत्र से पकडा। तस्कर धारूलाल की बारे में टीम जानकारी जुटा रही है वहीं उसकी कॉल डिटेल्स भी पता लगाई जा रही है। कॉल डिटेल्स में तस्करी से जुडे हुए लोग सामने आ सकते है।