अफीम और डोडाचूरा के फर्जी केस में फंसाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 9, 2023, 2:33 pm

पिपलियामंडी। अपहरण की रिपोर्ट करवाने की रंजिश में गाली-गलौज कर झूठे केस में फंसवाने व दुर्घटना करवाने की धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। गुड़भेली बड़ी निवासी प्रकाश पिता बंशीलाल ने पिपलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराई।
बताया कि बही टोल-टैक्स पर गांव के धर्मेंद्र पिता कारूलाल जोशी की दुकान पर ज्यूस पी रहे थे। इस दौरान गांव गुड़भेली का कमलेश पाटीदार आया और बोला कि तुमने अपहरण की रिपोर्ट करवाई थी। यह कहकर गाली-गलौज की, मना किया तो बोला कि तुझे, तेरे काका मनोहरलाल व उसके परिवार को झूठे अफीम या डोडाचूरा के केस में फंसवा दूंगा और एक्सीडेंट करवा दंूगा। कमलेश ने जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने कमलेश के खिलाफ केस दर्ज किया

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved