चित्तोडगढ। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 25 किलो 800 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। इस मामले में मारवाड़ का एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। कार का ड्राइवर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। इस अफरातफरी में गाड़ी पत्थरों से जा टकराई। मामला शंभूपुरा थाना क्षेत्र का है।
थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि थाने का जाब्ता तस्करी को रोकने के लिए सामरी चौराहे पर नाकाबंदी कर रहा था। इसी दौरान निंबाहेड़ा की तरफ से एक कार स्पीड से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने हाथ से गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर नाकाबंदी में लगे बैरिकेट्स को टक्कर मारते हुए हाईवे की तरफ भागने लगा। पुलिस भी गाड़ी का पीछा करने लगी। ड्राइवर गाड़ी को कस्बा सावा की तरफ भगा कर ले गया। इस अफरातफरी में गाड़ी दीवार के पास पत्थरों से जा टकराई, इससे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर एक दीवार पर चढ़कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को शक होने पर कार की तलाशी ली तो उसमें दो प्लास्टिक से भरे कट्टे मिले। खोलकर देखा तो उसमें डोडाचूरा रखा हुआ था। तौल करने पर उसमें 25 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा था। पुलिस ने आरोपी से नाम पूछा तो उसने अपना नाम शेरगढ़, जोधपुर निवासी स्वरूप सिंह पुत्र मग सिंह राठौड़ होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एएसआई जगवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल महावीर कुमार, कांस्टेबल गिरधारी, कमलेन्द्र सिंह और गजेन्द्र सिंह शामिल थे।