नीमच। आईपीएल 2023 का आगाज होते से ही नीमच जिले में आईपीएल सटटे की भी शुरूआत हो गई है। नीमच में एक दर्जन बडे सटोरिए है, जो आईपीएल सटटे में करोडों में खेल रहे है। बडे सटोरियों ने 100 से अधिक आईडी बनाकर आईपीएल सटटे का नेटवर्क पूरे जिले में फैला दिया है, वहीं पुलिस का नेटवर्क अभी सक्रिय नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इससे निश्चित ही रूप से सवाल उठना लाजमी है। नीमच में सालों से सटटोरिए सक्रिय रहे है। इन सटोरियों के खिलाफ कोई बडी कार्रवाई नहीं हुई है। कुछेक बडे सटोरिए तो ऐसे है, जिनके खिलाफ एक भी कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में वे सफेदपोश बनकर घूम रहे है। इन सटोरियों की नीमच कैंट, बघाना और नीमच सिटी थाने में लिस्ट है। सटोरियों के नामों की जानकारी सूचना के अधिकार में मांगी गई है, जल्द ही सटोरियों की लिस्ट को उजागर किया जाएगा।
आईडी सिस्टम के जरिए फैलाया शहर में जाल—
बडे सटोरियों ने आईडी सिस्टम बनाकर पूरे शहर में सटटे का जाल फैला दिया है। 5 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए की आईडी बनती है। 20 ओवर के मैच में पहले 5 सेशन रन के और हार-जीत के दांव चलते हैं।
किसी ने फार्म हाउस तो किसी ने घर पर ही बनाया ठिकाना— सूत्रों ने बताया कि सटोरियों ने अपने—अपने ठिकाने बना लिए है। किसी ने अपने घर पर ही तो किसी ने फार्म हाउस को ठिकाना बनाया है। दो बडे सटोरिए उदयपुर या निम्बाहेडा जाकर मोबाइल के जरिए सटटे का संचालन कर रहा है और आनलाइन पैसा ट्रांसफर करते है।
ये है आईडी सिसटम—
ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर आईपीएल सट्टा चलता है और आईडी खरीदने पर कोडवर्ड मिलता है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए खातों में रकम भेजी जाती है और बुकी कमीशन पाते हैं। मैच के बाद नतीजे आधार पर ई-वॉलेट से ट्रांजेक्शन कर हिसाब-किताब किया जाता और अगले दिन फिर नए मैच की तैयारी में बुकी जुटते हैं।