ट्रेलर में ले जा रहे थे डोडाचूरा, मंदसौर जिले की नारायणगढ पुलिस ने 4 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया, अजमेर के दो तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 12, 2023, 1:38 pm


मंदसौर। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने करीब साढ़े सात लाख की कीमत का 404 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद किया है। नारायणगढ़ टीआई तेजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग एक ट्रेलर में अवैध डोडा चूरा की तस्करी कर राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा है तत्काल कार्रवाई की जाए तो आरोपी गिरफ्त में आ सकता है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बूढ़ा रोड बादरी फंटा बालाजी मंदिर के सामने नाकाबंदी कर ट्रेलर क्रमांक RJ09 GA8955 को रोककर चालक सोनू पिता नीर सिंह रावत (20) निवासी ग्राम गोवलिया थाना भिनाय जिला अजमेर राजस्थान और एक अन्य साथी मोटा सिंह लोकेश पिता धनराशि रावत (19) निवासी गोवलिया थाना भिनाय जिला अजमेर को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी लेने के दौरान छुपा कर रखे 20 प्लास्टिक के गड्ढों में 404 किलो 64 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 7 लाख 29 हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ लाने और ले जाने के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved