नीमच। उम्र 62 वर्ष, रिटायर्डमेंट के दो ही दिन बचे थे, नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र के हतुनिया के शासकीय माध्यमिक स्कूल के शिक्षक कैलाश पिता भुवानीलाल हाडा को रामपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक पर आरोप है कि वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेडछाड करता था। कल रामपुरा थाने पहुंचकर पीडित छात्राओं ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने छेड़खानी समेत पॉक्सो एक्ट और एसटी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से गुरू की महिमा कलंकित हुई है। इस घटना की कडे शब्दों में निंदा की जा रही है।