पुलिस—तस्करों के बीच मुठभेड: नीमच—मंदसौर से भरा गया 12 क्विंटल डोडाचूरा बाडमेर में पकडाया, एक तस्कर के पैर में गोली लगी, 6 तस्कर गिरफ्तार,28 किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस ने पकडी खेप, तस्कर करते रहे अंधाधुंध फायरिंग
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 15, 2023, 1:13 pm

बाडमेर। बाडमेर पुलिस ने 28 किलोमीटर तक तस्करों का पीछा कर 12 क्विंटल 52 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। यह डोडाचूरा मध्यप्रदेश के मंदसौर  व नीमच जिले से भरा गया था, बकायदा मंदसौर और नीमच जिले के तस्करों ने डोडाचूरा से भरी गाडियां बार्डर पार करवाई थी। तस्कर अंधाधुंध पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहते, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ जारी है कि मध्यप्रदेश के जिलों से कौन—कौन तस्करों ने उक्त डोडाचूरा दिया था। जल्द ही बाडमेर पुलिस स्थानीय तस्करों की खोजबीन के लिए नीमच और मंदसौर जिले में आमद देगी।
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसपी दिगंत आनंद ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएसटी टीम समेत 5 थानों की पुलिस को शामिल किया। सुबह 4 बजे एमपी से डोडा-पोस्त की खेप तीन स्कार्पियों में भरकर तस्कर जालोरा के रास्ते बाड़मेर की सीमा में घुसे। काठाड़ी रेलवे फाटक पर एक कैपर गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को देखते ही तस्करों को संदेह होने पर कुछ आगे निकलकर लाइट बंद करके खड़े हो गए। इतने में कैंपर को पीछे देखकर तस्करों ने दो स्कार्पियो को साथ में भागते हुए कैंपर को टक्कर मार पलट दी।
पुलिस की गाड़ी चला रहे धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने पीछा जारी रखा तो तस्करों ने शीशे पर 6 राउंड फायर किए। जिसमें एक गोली शीशे से आर-पार से निकली। थानेदार बाल-बाल बच गए। तस्कर भागन लगे। वहीं, पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी इससे पुलिस की गाड़ी खाई में गिर गई।
तस्करों गाड़ियां भगाते हुए भागने लगे, पुलिस ने तस्करों का लगातार पीछा किया। पुलिस ने काठाड़ी-रमणिया गांव में फिर नाकाबंदी कर नुकीले पट्‌टे हाइवे पर बिछाकर तस्करों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। इसके बाद तस्करों की तीन स्कार्पियों के टायर फटने पर कठाड़ी गांव में रुक गई।
तीनों स्कार्पियों पंचर होने के बाद तस्कर पैदल ही भागने लगे। दो तस्कर कठाड़ी-पादरू व चार तस्कर रमणिया पहाड़ियों में भाग गए। इसके बाद पुलिस टीम ने लगातार पीछा करती रही। तस्करों ने पिस्टल से फायर कर पीछा छुड़ाने की भी कोशिश की। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपी जोगाराम के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं पांच आरोपियों को रमणिया पहाड़ी में 28 किलोमीटर पीछाकर पकड़े लिए। करीब 5 घंटे में 28 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन के दौरान एसपी दिगंत आनंद भी मौके पर आए।
ये तस्कर पकडाए—
 आरोपी अनाराम (24) पुत्र नारणाराम निवासी खट्टू पचपदरा, कुंभाराम (23) पुत्र नरसिंगाराम निवासी खेड़ पचपदरा, कमलेश उर्फ किशन (22) पुत्र नवलाराम निवासी भोजासर बायतु, ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम पुत्र किशनाराम निवासी सियोलों की ढाणी भोजासर बायतु, खीया राम (27) पुत्र जेठाराम निवासी रामदेरिया थाना सदर, जोगाराम (30) पुत्र देराजराम निवासी मौखाब शिव को गिरफ्तार कर मोकलसर चौकी लाया गया।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved