— क्या कुख्यात तस्कर श्यामसिंह मुंडला की अवैध संपत्ति होटल संयोग पर चलेगा मामा का बुलडोजर!
मंदसौर। मंदसौर जिले के नारायणगढ थाना क्षेत्र में 31 किलो की बडी खेप पुलिस ने पकडी है। नीमच हाईवे बायपास पर संयोग होटल की आड में कुख्यात तस्कर श्यामसिंह मुंडला कई सालों से मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहा था। कुख्यात तस्कर श्यामसिंह मुंडला ने नीमच और मंदसौर जिले में अपने रिश्तेदारों के नाम से बेनामी संपत्ति खरीद रखी है वहीं महू—नीमच हाईवे किनारे स्थित होटल संयोग भी अवैध तरीके से बनी हुई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है, क्या नीमच मंदसौर जिले का कुख्यात तस्कर श्यामसिंह मुंडला की अवैध प्रापर्टी होटल संयोग व अन्य जगह मामा का बुलडोजर चलेगा। सूत्र बताते है कि इस बात का तोडबटटा भी हुआ है कि धारा 29 में किसी को मुलजिम नहीं बनाएगी। सूत्रों की मानें तो एक दर्जन तस्कर इस खेप में शामिल है, जो श्यामसिंह के रिश्तेदार भी शामिल है। कुख्यात तस्कर श्यामसिंह की कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस आरोपी बनाऐंगी या फिर तोडबटटे के फेर में मामला उलझ जाएगा। कुख्यात तस्कर श्यामसिंह मुंडला से कौन—कौन तस्कर जुडे हुए है, जो सालों से तस्करी कर रहे है, इस बात का भी खुलासा जल्द ही होने वाला है। कुख्यात तस्कर श्यामसिंह को एक सप्ताह की रिमांड पर पुलिस ने लिया है। इधर कुख्यात तस्कर श्यामसिंह और इसके भाई तथा अन्य साथियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।