मंदसौर। जिला मन्दसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतुअनुराग सुजानिया (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा त्यौहारी सीजन में विशेष सतर्कता रखकर मादक पदार्थ तस्करों पर कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.10.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं SDOP गरोठ सुश्री सोनू परमार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना गांधीसागर उनि लाखनसिंह राजपूत के निर्देशन में सउनि जितेन्द्रसिंह चौहान व टीम को मिली सफलता। दिनांक 07.10.2022 को मुखबिर सूचना पर सउनि जितेन्द्र सिंह चौहान व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गांधीसागर-रावतभाटा रोड बैरियर पर आरोपी सत्यनारायण पिता देवीलील धाकड उम्र 48 साल नि0 ग्राम उण्डवा थाना रामगंजमंडी जिला कोटा (राज0) के आधिपत्य वाली बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक आर0जे0 33 जीए 1762 में तस्करी कर ले जा रहे कुल 06 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 01 क्विंटल 02 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा थाना गांधीसागर पर उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 81/2022 धारा 8/15 NDPS ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपी से अवैध मादक पदार्थ ङोङाचुरा के स्त्रोत्र के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा बताया कि उक्त अवैध डोडाचूरा से भरी गाडी रोहित धाकड नि0 कालाकोट थाना भानपुरा व पिंकेश बंजारा नि0 डायली थाना रामपुरा द्वारा एकलिंगपुरा घाट रावतभाटा रोड पर दी थी तथा उक्त गाडी को पिंकेश बंजारा नि0 डायली थाना रामपुरा के खेत में खाली करने के लिये ले जा रहा था। आरोपी सत्यनारायण धाकड से उक्त अवैध डोडाचूरा के संबंध में गहन पूछताछ व अन्य संलिप्त तस्करों की पतारसी हेतु अपराध सदर में विवेचना जारी है।
नाम गिरफ्तार आरोपीः- 1. सत्यनारायण पिता देवीलील धाकड उम्र 48 साल नि0 ग्राम उण्डवा थाना रामगंजमंडी जिला कोटा (राज0)
अन्य आरोपीः- 1. रोहित धाकड नि0 कालाकोट थाना भानपुरा एवं
2. पिंकेश बंजारा नि0 डायली थाना रामपुरा जिला नीमच
जप्तशुदा मश्रुकाः- 01 क्विंटल 02 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 1,53,000/- रूपये व बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक आर0जे0 33 जीए 1762किमती 5,00,000/- रूपये।
सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में उनि लाखनसिंह राजपूत, थाना प्रभारी गांधीसागर, सउनि जितेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।