नीमच से एकत्रित किया गया था डोडाचूरा, मारवाड ले जाने का था प्लॉन, 4 क्विंटल डोडाचूरा के साथ जावद का तस्कर पकडाया, पूछताछ जारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 19, 2023, 3:38 pm

चित्तोडगढ। डीएसटी टीम ने चार क्विंटल से अधिक डोडा व एक पिकअप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये डोडा एमपी से मारवाड़ की ओर ले जाया जा रहा था। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया डीएसटी प्रभारी भवानीसिंह राजावत को र्कावाई के निर्देश दिए थे।
जिला विशेष टीम में पदस्थापित कांस्टेबल मुनेंद्रसिंह को मुखबिर सूचना मिली की एमपी से मारवाड़ की तरफ जाने वाली पिकअप में डोडा भरा हुआ है, जो भदेसर थाना के सुखवाड़ा से होकर निकलेगी। सूचना पर प्रभारी डीएसटी ने जाब्ते सहित जीतावल मार्ग सुखवाड़ा पर नाकाबंदी की। इस बीच सुखवाड़ा की ओर से आई सफेद रंग की पिकअप में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे।
पुलिस टीम को देख तीनों गाड़ी से उतरकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दो को पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति फरार हो गया। तलाशी में पिकअप में 400.370 किलो डोडा मिला। पुलिस ने डोडा जब्त कर नीमच जिले के जावद निवासी रामप्रसाद पुत्र निर्भयराम धाकड़ व कपासन थाना क्षेत्र के तरनावा खेड़ा निवासी गोवर्धनलाल जाट पुत्र भैरूलाल को गिरफ्तार कर लिया। भागने वाले तरनावा खेड़ा निवासी मदनलाल पुत्र रतन लाल गाडरी को नामजद किया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved