दो नंबरी सत्यनारायण शर्मा उर्फ सत्तू पंडित के खिलाफ जल्द शिकंजा, मामला—पोस्ता की आड में अफीम कालादाना, धोलापाली की तस्करी और करोडों की जीएसटी चोरी का
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 21, 2023, 1:02 pm

— कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी के लिए काम करता था सत्तू पंडित, बाबू के जेल जाने के बाद खुद का जमाया दो नंबर का काम

नीमच। नीमच में पोस्तादाना व्यापारी की आड में दो नंबर का खेल कुछेक सफेदपोश व्यापारी खेल रहे है और इस स्थिति से बडे व्यापारी बदनाम हो रहे है। दूसरे के दो नंबर के पैसों से पोस्ता खरीदकर उसकी कई बार छनाई कर धोलापाली और कालादाना निकालकर तस्करी में बेचने वाले श्री गणेश इंटरप्राइजेस फर्म के संचालक सत्यनारायण शर्मा उर्फ सत्तू पंडित के खिलाफ जल्द ही विभिन्न एजेंसिया शिकंजा कसने वाली है। मंडी में दो नंबर के कारोबार के कारनामें भोपाल और दिल्ली तक पहुंच चुके है। कई ऐसी गडबडी मिली है, जो सबूत के तौर पर आॅन द रिकार्ड है। सालों से सत्यनाराण उर्फ सत्तू पंडित मंडी में दो नंबर का कारोबार कर रहा है, लेकिन ​ये विभिन्न जांच एजेंसियों से बचता आया है। चलती—फिरती दुकान भी इसे मंडी में कहते है। करोडों का राजस्व का नुकसान यह सत्तू पंडित शासन को कर चुका है। दो साल पहले सत्तू शर्मा कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी के लिए काम करता था। उसी के लिए धोलापाली और अफीम कालादाना एकत्रित करता था। यही नहीं कुख्यात तस्कर के पैसों का इस्तेमाल कर मंडी में माल खरीदता था और दो नंबर में ही उसे बेचता था। बाबू सिंधी के जेल जाने के बाद दो साल से यह सेल्फ डिफेन होकर काम कर रहा है। अफीम कालादाना और धोलापाली की तस्करी बडे पैमाने पर की जा रही है। मंडी में दो पोस्ता कारोबारी इसे पैसा देते है और उन्हीं पैसों से यह पोस्ता खरीदता है और बिना जीएसटी चुकाए दो नंबर में बेचता है। दस वर्ष के दौरान यह करोडों की टैक्स चोरी कर चुका है वहीं दूसरी और अफीम कालादाना और धोलापाली की तस्करी कर करोडों रूपए कमा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का बिगुल बजाया है, पोस्ता की आड में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त सत्तू पुंडित पर क्या जिला पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा। वहीं दूसरी जांच एजेंसियों तक भी मय प्रमाण के इसके कारनामें पहुंच गए है। इन दिनों यह मुंह छुपाकर घूम रहा है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved