मंदसौर में तस्करों के खिलाफ शिकंजा: दो तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट की कारवाई, जेल भेजा गया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 22, 2023, 5:45 pm


मंदसौर। जिले में पुलिस का नशे के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। दलौदा थाना पुलिस ने एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के निर्देशन में दो आरोपियों पर पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। एसडीओपी नरेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि आरोपी खान शेर लाला पिता गुलशेर खान(39) और आशिक पिता गुलशेर खान पठान(35) पर पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ये दोनों आरोपी लसूड़िया ईला जिला मंदसौर ​​​​​​​के रहने वाले हैं। आरोपी खान शेर लाला के खिलाफ जिले के चार थानों में मादक पदार्थ तस्करी, हथियार तस्करी और मारपीट के अपराध दर्ज है। वहीं, आशिक पिता गुलशेर खान के खिलाफ रतलाम और मंदसौर के 4 थानों में हत्या के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट, मारपीट और मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया है।

यह है पीट एनडीपीएस एक्ट—
पीट एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई ऐसे आदतन माफियाओं तस्करों पर की जाती है जो अवैध मादक पदार्थ तस्करी कर युवाओं को नशे की ओर धकेलते हैं। इनसे ना केवल सामाजिक व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि माफिया निरंतर एक्टिव होकर ड्रग्स की तस्करी करते हैं। ऐसे माफियाओं तस्करों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी के जरिए संभाग कमिश्नर को भेजा जाता है। कमिश्नर के आदेश पर दोनों आरोपियों को इंदौर सेंट्रल जेल भेजा गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved