8.5 किलो डोडाचूरा के साथ दो युवक पकडाए, फुटकर में लेकर तस्करों को बेचते थे
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 23, 2023, 3:23 pm

प्रतापगढ।  प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिले भर में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई का दौर जारी है। इसी के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को डोडा चुरा के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना पुलिस की टीम बांसवाड़ा रोड सर्वोदय स्कूल के सामने नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी में बांसवाड़ा की तरफ से एक बाइक आती हुई नजर आई। जिसको हाथ का इशारा देकर रुकवाने की कोशिश की। मगर दोनों युवक पुलिस जाप्ते को देखकर वापस मुड़कर भागने लगे। जिनको पुलिस टीम ने घेरा देकर पकड़ लिया। दोनों से नाम पूछा तो चतरिया खेड़ी निवासी बाइक चालक ने अपना नाम लाला(30) पुत्र उदयलाल थोरी और दूसरे ने अपना नाम राहुल(23) पुत्र उदयलाल थोरी बताया। दोनों के बीच में बाइक पर रखे कट्टे की तलाशी ली गई। तो कटे में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। जिसका वजन किया गया तो लगभग 8 किलो 500 ग्राम हुआ पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चूरा परिवहन में काम में ली गई बाइक और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अब दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved