नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध मां भादवा का दरबार आने वाले कुछ माह में आकर्षक और आलोकिक लगेगा। मास्टर प्लॉन के तहत मंदिर निर्माण और अन्य कार्य मंदिर परिसर में जारी है। इसमें शासन तो पैसा खर्च कर ही रहा है साथ ही दानदाताओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। जन सहयोग से भी राशि एकत्र की जा कर मंदिर व परिसर का विकास किया जा रहा है। बड़ी संख्या में आमजन नगद सहयोग राशि सहित अन्नदान कर माता के भंडार में अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग कर रहे हैं। इसी से प्रेरणा लेते हुए अक्षय तृतीया के दिन भादवामाता संस्थान समिति द्वारा नगद सहयोग के साथ गेहुं सहित अन्य धान को एकत्र करने के लिये रथ बनाया गया है, जो कि जिले के हर गांव में भ्रमण करेगा। प्रतिदिन 2 पंचायतों का भ्रमण करेगा। रथ नगद धनराशि के साथ गेहूं आदि अन्न सामग्री एकत्र कर मंदिर विकास के उपयोग में ली जाएगी। विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं कलेक्टर दिनेश जैन ने रथ का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।