मंदसौर। सिंगोली थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना में दुल्हा—दुल्हन सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें सिंगोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रावतभाटा निवासी एक परिवार राजस्थान के आरोली से रावतभाटा की ओर सिंगोली के रास्ते जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के फुसरिया के पास मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रहे हैं। अज्ञात वाहन के कारण रेनॉल्ट ट्रिबर कार का संतुलन बिगड़ गया और कार मोड़ पर सड़क से नीचे 2-3 पलटी खा गई। इस संबंध में ग्राम रक्षा समिति सिंगोली अध्यक्ष नलिन शर्मा ने बताया कि कार में 7 लोग सवार थे, जो कि मेरे रिश्तेदार सुनील शर्मा रावतभाटा का परिवार था। 7 में से 5 लोगों को चोटे आई हैं। कार में सवार दुल्हा बलबीर सिंह रावत (27), दुल्हन सीता बाई (27), सहित कार चालक गौतम सुनकर (30), एक बालिका चंचल (12) और स्वयं भंवर सिंह रावत (55) गंभीर घायल हो गए।