पूर्व सीएम कमलनाथ की गुड बुक में शामिल है कांग्रेस नेत्री नूरी खान को नीमच जिले की मिली जिम्मेदारी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 24, 2023, 7:29 pm

नीमच। पूर्व सीएम कमलनाथ की गुड बुक में शामिल कांग्रेस नेत्री एवं महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान को नीमच जिले का प्रभारी बनाया गया है। नीमच में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि धार निवासी मुजीब कुरैशी पहले नीमच जिले के प्रभारी थे, संगठन में नियुक्ति् के मामले को लेकर कमलनाथजी तक शिकायत पहुंची थी और उन्हें हटा दिया गया था। नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया की नियुक्ति् के मामले में सिफारिश करने के मसले को लेकर भी मुजीब कुरैशी पर कई गंभीर आरोप लगे थे और बाद में कुरैशी को सफाई देना पडी थी।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved