नीमच जिले में आज अठाना निवासी धन्नालाल पिता मन्नालाल उम्र 40 वर्ष ने जहर खाकर आत्महत्या ली। मौत के कुछ देर बाद ही मृतक किसान के दो वीडियो सामने आए है, जिममें वह मौत का जिम्मेदार ग्राम पंचायत अठाना के सचिव प्रेमचंद माली को ठहराया है। सचिव प्रेमचंद ने किसान धन्नालाल को साथ में जमीन खरीदने के लिए टुकडे—टुकडे में करीब 30 लाख ले लिए। किसान ने सचिव पर अटूट विश्वास किया और कभी पांच लाख तो कभी दो लाख। बैंक से निकालकर साढे पांच लाख रूपए दिए और सचिव ने और पैसे की मांग की तो मकान भी बेच दिया। खेत खरीदने की बात आई तो सचिव ने हाथ उंचे कर दिए और उल्टे रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। मृतक का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर जावद थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह ठाकुर ने सचिव के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।