मंदसौर। मंदसौर जिले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बैरोजगारों से लाखों रूपए हडपने का मामला सामने आया है। गरोठ थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह को दो सगे भाई मिलकर आॅपरेट कर रहे थे और कम्प्यूटर सेंटर की आड में आस—पास के बैरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपी अर्जुन धाकड़ और अनिल धाकड़ दोनों सगे भाई है और कम्प्यूटर सेंटर पर ऑनलाइन का काम साठखेड़ा में करते थे। अर्जुन धाकड़ करीब 1 साल पहले 11 लाख रुपए की ठगी कर बागेश्वर धाम चला गया था। बागेश्वर धाम में अनुयाई बनकर सेवा कर रहा था। पुलिस ने अर्जुन धाकड़ को गिरफ्तार किया है और अनिल धाकड़ फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 80 हजार की रिकवरी की है। ये दोनों भाईयों ने आस—पास के कई बैरोजगारों से करीब 14 लाख रूपए की ठगी कर चुके है, पुलिस जांच में जुटी हुई है कि और कौन—कौन आरोपी इस गिरोह में शामिल है।