प्रतापगढ। इन दिनों एसपी अमित कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत रठांजना थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार को रुकवा कर तलाशी ली। उसके पास 3 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम मिली।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। थानाधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया टेरिया खेड़ी फंटा रात को नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति मगरोड़ा की तरफ से तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर आया। नाकेबंदी को देखकर मोटरसाइकिल रोक वापस जाने लगा। व्यक्ति संदिग्ध लगने पर मोटरसाइकिल को रोका। सवार से नाम-पता व वापस घूम कर जाने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र रमेश चंद पाटीदार निवासी गादोला थाना रठांजना बताया। वापस जाने की बात का वह सही जवाब नहीं दे पाया।
मोटरसाइकिल की डिक्की में तीन प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में अफीम भरा मिला। मौके पर अफीम भरी तीनों थैलियों का तौल किया। कुल 3 किलो 800 ग्राम अफीम का वजन निकला। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए है। ओमप्रकाश को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। अवैध अफीम परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। पुलिस आरोपी से पता लगाने में जुटी है कि वह अफीम किससे लाया और किसको देने के लिए ले जा रहा था। अफीम तस्करी में कब से लिप्त है।