मंदसौर। मंदसौर जिले में तस्करों और कुछ आरक्षकों की सांठगांठ की खबरें आती रहती है, लेकिन बीती रात को नारायणगढ थाना क्षेत्र में इस खबर पर मोहर लग गई। डायल 100 का चालक राहुल पिता नागूसिंह झाला निवासी छोटा हिंगोरिया एक चोरी की बोलेरों लेकर जा रहा था, रात्रिकालीन गश्त के दौरान बूढा चौकी प्रभारी सत्येंद्रसिंह ने रोका, गाडी के कागज नहीं होने पर थाने लेकर आए, इसी दौरान नारायणगढ थाने में पदस्थ आरक्षक देवेंद्रसिंह ने चौकी प्रभारी को कॉल किया और चोरी की गाडी छोडने को कहा, इस पर चौकी प्रभारी ने तुरंत बडे अफसरों के संज्ञान में यह बात डाली। पुलिस ने भादसं की धारा 420,467,468,471,379 के तहत आरोपी हंड्रेल डायल के चालक राहुल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एसपी अनुराग सुजानिया ने आरक्षक देवेंद्रसिंह की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए निलंबित कर दिया है और वहीं इस मामले की जाच बैठा दी है। इस मामले में आरोपी राहुल रिमांड पर है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। बोलेरो की सीटें खुली हुई थी, आशंका है कि उक्त वाहन को तस्करी में लगाया जाता होगा। निलंबित आरक्षक के तार तस्करों से भी जुडे होने की संभावना है।