चित्तोडगढ। चित्तोडगढ जिले के गंगरार में स्थित मेवाड यूनिवर्सिटी के होस्टल में आज सुबह एक छात्रा का शव मिला। शव से सनसनी फैल गई। बैचलर ऑफ रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी (BRIT) की 3rd ईयर की स्टूडेंट अफ़रीना फिरदोश (21) ने सुसाइड किया है। उसने होस्टल के 4rth फ्लोर पर स्थित कमरे में पंखे को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण यहीं के एक छात्र को बताया जा रहा है वह बीती रात से ही गायब है। मंगरार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जम्मू कश्मिर से उसके परिजनों को बुलाया गया है।