फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर केबिन में बना रखा था सीक्रेट बॉक्स: 80 किलो अफीम जब्त, इंदौर में अब तक की बडी कार्रवाई, नारकोटिक्स विंग को मिली सफलता
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: April 29, 2023, 7:15 pm


इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आॅपरेशन मादक माफिया सफाया के तहत पूरे प्रदेश में कार्रवाई का दौर जारी है। नारकोटिक्स विंग ने इंदौर में अब तक की बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें 80 किलो अफीम जब्त हुई है, जिसकी कीमत करीब ढाई करोड रूपए है। बताया जा रहा है कि मणीपुर के इधर से यह अफीम लाई गई थी।
आरोपी फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर ट्रक के केबिन में सीक्रेट बॉक्स बनाकर उसमें माल ले जा रहा था। अधिकारियों ने दावा किया है कि अफीम तस्करों के खिलाफ यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आरोपी से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। दरअसल, नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर मणिपुर से इंदौर-बेटमा के रास्ते अपने ट्रक में अफीम लेकर गुजरात जा रहा है। इस पर नारकोटिक्स विभाग ने टीम बनाकर बेटमा बायपास पर एक ट्रक को रोका और उसके केबिन की तलाशी ली। इस दौरान ड्राइवर सीट के नीचे बने लोहे के सीक्रेट बक्से में 110 पैकेट में रखी 80 किलो अफीम बरामद की गई। जब ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुजान राम निवासी राजस्थान बताया।
नारकोटिक्स विंग इंदौर की एडिशनल एसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि आरोपी किससे अफीम लेकर आया था और गुजरात में किसको देने जा रहा था। नारकोटिक्स टीम की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपी ट्रक में पीछे करीब 25 टन मक्का भरकर ले जा रहा था। आरोपी साल 2006 से ट्रक चला रहा है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved