चित्तोडगढ। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 44 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा और कार जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई फूलचंद टेलर ने बताया कि क्षेत्र में जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान 10 बजे एक कार नयागांव(मध्यप्रदेश) की ओर से निंबाहेड़ा की ओर आ रही थी।
जिस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार को रुकने का इशारा किया। जिस पर कार ड्राइवर रास्ता बदलकर भागने लगा। इस पर पुलिस घेरा बनाकर कार को रोक लिया। इस दौरान कार से सवार से उसका नाम पूछा तो ड्राइवर ने अपना नाम संदीप पुत्र दर्शनसिंह निवासी फाजिल्का (पंजाब) बताया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें दो कट्टों में 44 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में काम में ली जा रही कार को भी जप्त कर लिया। मादक पदार्थ कहां से लेकर कहां ले जाया जा रहा था इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।