दोस्त या दुश्मन: पति की मौत के बाद पति के दोस्त ने किया घिनौना काम, दोस्त की पत्नी का अश्लील फोटो वायरल की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल, मनासा पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: May 2, 2023, 3:56 pm

नीमच। मनासा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पति का दोस्त था और महिला पर गंदी नजर रखता था, उसके पति की मौत के बाद वह साथ रहने का लालच देने लगा और महिला की फेसबुक आईडी खुद चलाता था और महिला की आईडी पर अश्लील फोटो अपलोड करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल करने लगा। पीडित महिला से दो लाख रूपए की मांग करने लगा। पीडिता ने मनासा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था और उसे आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया है।
दिनांक 15.07.2022 को थाना मनासा क्षैत्र के ग्राम चोकडी से फरियादीया बुलबुल (परिवर्तीत नाम) द्वारा रिपोर्ट किया कि शिवराजसिंह राजपुत नि0 धोरेला माण्डलगढ जिला भीलवाडा राजस्थान जो कि उसके पति का दोस्त था उसके पति की मृत्यु के बाद उसके साथ रहने का लालच देता रहा तथा उसका मोबाईल व फेसबुक आईडी भी चलाने लगा तथा उसके द्वारा मना किया गया तो उसके द्वारा उसका पिछा कर छैडछाड करने लगा बाद उसके द्वारा फेसबुक आईडी पर अष्लिल कमेंट किये पिडीता द्वारा उसको ऐसा करने से मना किया तो उसके द्वारा अष्लिल फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रूपये की मांग करने लगा जो पिडीता द्वारा थाना हाजा पर रिपोर्ट करने पर आरोपी षिवराज सिंह नि0 धोरेला के विरूध्द अपराध क्रं 363/2022 धारा 354,354क,354घ, 384 भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाष की जा रही थी जो आरोपी घटना दिनांक से अपनी सकुनत से फरार था जिसे तकनिकी साक्ष्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करने हुए उसके निवास स्थान धोरेला में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेष कर पीआर लिया गया है आरोपी से अपराध सदर के बारे में पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी - शिवराजसिंह पिता रामसिंह राजपुत उम्र 30 साल नि0 धोरेला
माण्डलगढ जिला भीलवाडा राजस्थान
गुमइंसान महिला दस्तयाब - दिनांक 24.04.2023 को सूचनाकर्ता लता पति योगेश बांछडा उम्र 45 साल नि0 बर्डीया ने रिपोर्ट किया कि उसकी लडकी षिवानी पिता योगेष बांछडा उम्र 22 साल नि0 बर्डीया उसके भुआ के घर चल्दु जाने का बोलकर गयी थी जो वापस नही आयी सूचना पर गुमइंसान क्रं 40/2023 कायम कर गुमषुदा को दिनांक 01.05.2023 को सउनि0 श्रवणसिंह तंवर और उनकी टीम द्वार सुरक्षित दस्तयाब परिजनो के सुपुर्द किया गया है। सराहनीय कार्य - थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम सउनि0 श्रवणसिंह तंवर, प्रआर 390 नरेन्द्र नागदा, प्रआर प्रदिप षिंदे, आर लखनसिंह, आर नैनसिंह, मआर पुर्णीमा तिवारी, मआर शेफाली पाटीदार, सेनिक घनष्याम का सराहनीय योगदान है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved