झालावाड। झालरापाटन थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों ने गुर्जर महोल्ला निवासी पवन राव को छत से फेंक दिया, इससे दोनों हाथ टूट गए है। मामले की शिकायत पीडित ने एसपी रीचा तोमर को की है। घटना 20 सितंबर की रात की है। रात में दो पुलिसकर्मी उसके घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट की और कमरे की छत पर ले गए और छत से फेंक दिया। दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए है।